सूर्यकान्त तिवारी 34 महीनों के बाद जेल से हुए रिहा, बेटे को लगाया गले

36

The Duniyadari: रायपुर: कोयला, डीएमएफ खोटाले मामले में ३४ महीनों से जेल में रहे सूर्यकांत तिवारी को कल शाम कोर्ट से बेल मिल गया । आज शाम ७ बजे जेल से बाहर आते ही जगन्नाथ मंदिर में माथा टेका , जेल के बाहर परिवार जनों की भारी भीड़ लगी थी ।

बता दें कि इस मामले में निलंबितआईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया को हाइकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है. तीनो को राज्य से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी गई थी.

जेल के बाहर परिवार के भटगांव नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवेश दूबे,कोरबा से युगल शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता फैज़ल रिजवी,मित्रगण सीजू,मनोज सिंह,चिन्मय और भारी संख्या में लोग मौजूद थे