कोरबा। 4 दिन पहले सेल्फी लेते समय बैलेंस बिगडऩे से बांगो डेम में गिरे युवक का शव शुक्रवार को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है। बताया गया कि डेम के गेट नंबर- 4 पर युवक की लाश फंसी हुई मिली।
बता दे कि निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाला 24 वर्षीय अमित कुमार 22 अगस्त को सामान की डिलीवरी करने कटघोरा पहुंचा था, यहां से वह बांगो डेम घूमने चला गया। सेल्फी लेते समय उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गेट साइड तरफ डेम में जा गिरा। 4 दिनों से गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार को उसका शव पुलिस ने बरामद किया।