The Duniyadari: सेवा पखवाड़ा सिर्फ कार्यक्रम नहीं, यह जनसेवा का महाअभियान है –भाजपा जिलामंत्री सतीश झा”
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश और प्रदेश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा दीपका मंडल द्वारा रविवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दीपका के संस्कृति भवन में किया गया।
इस कार्यशाला में भाजपा जिलामंत्री व मुख्य वक्ता श्री सतीश झा जी ने कहा कि “सेवा ही संगठन की आत्मा है और भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा में ही निहित है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में न केवल बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, बल्कि जनता तक पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुँचाकर उन्हें लाभान्वित करना ही असली राजनीति है।
श्री झा ने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य ही समाज और संगठन को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे सेवा पखवाड़ा को एक जनआंदोलन का रूप दें और प्रत्येक घर तक पहुँचकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्योतिनंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री राजू प्रजापति सहित अनेक वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा, जिला महामंत्री (पि.वर्ग. मोर्चा) श्री दीपक जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री द्वारिका शर्मा, श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, श्रीमती बुधवारा देवांगन (पूर्व एल्डरमेन), महामंत्री श्री धरम तिवारी, श्री गुलशन ध्रुव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, श्री रामपुकार पंडित, श्री विकास सोनी, श्रीमती उतरा कुंभकार, श्रीमती ज्योति तिवारी, कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज दुबे, श्री मुकेश जायसवाल, श्रीमती सुभद्रा यादव, श्री प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा दीपका मंडल के पदाधिकारी, पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।