स्कूली बच्ची का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज…पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मासूम की तलाश कर रही

0
15

The Duniyadari: रायपुर- एक स्कूली बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट गोबरा नवापारा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मासूम की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मासूम के स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र भी गायब बताया जा रहा है, हालांकि उसके परिजनों ने इसकी कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है।

अपहरण हुई छात्रा के परिजनों ने ऐसी आशंका व्यक्त की है कि उक्त स्कूली छात्र ने ही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.

गोबरा नवापारा थाने के टीआई के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 137(2)-BNS के तहत दर्ज कर लिया है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुट गए है।