मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर– इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। सुबह तापमान में गिरावट के चलते लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने सकूलों के समय में बदलाव किया है।
मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को प्रथम पाली में सामवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 12ः30 बजे तक किया है। साथ ही दूसरी पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को 12ः45 से 4ः15 बजे तक किया है। वहीं, एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह 10ः30 बजे से 3ः30 तक किया है।