स्कूलों में बम की धमकी: सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट….

23

The Duniyadari: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज फिर 50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें मालवीय नगर, करोल बाग, हौज रानी और प्रसाद नगर के स्कूल शामिल हैं।

*पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई:*

– दिल्ली पुलिस की टीम, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते स्कूलों में पहुंचकर तलाशी ले रहे हैं।

– अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

– पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

*पिछली घटनाएं:*

– 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को खाली कराया गया था।

– 16 जुलाई को भी दिल्ली के पांच स्कूलों को बम की धमकियां मिली थीं, जो द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास में स्थित हैं ¹ ².