स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर, 210 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

0
7

The Duniyadari: बेमेतरा- विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस (20 मार्च 2025) के अवसर पर बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव एवं राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (NOHP) के जिला नोडल अधिकारी डॉ. भेख राम साहू के मार्गदर्शन में यह आयोजन शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेमेतरा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम फरि में किया गया। इस अवसर पर कुल 210 बच्चों का मुख स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें सही तरीके से ब्रश करने के फायदे बताए गए।

मुख स्वास्थ्य जागरूकता एवं कैंसर से बचाव : 

इस वर्ष के विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस की थीम “A Happy MOUTH IS A HAPPY BODY” को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय बेमेतरा के दंत चिकित्सक डॉ. विजया रमन एवं डेंटल असिस्टेंट राजेश शर्मा ने बच्चों व शिक्षकों को मुख स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में मुख कैंसर की प्रारंभिक पहचान और बचाव को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ. भेख राम साहू ने जानकारी दी कि भारत में हर साल 12 लाख लोग कैंसर से प्रभावित होते हैं, जिनमें से 40% मामले तंबाकू उत्पादों के कारण होते हैं। विशेष रूप से, बच्चों और महिलाओं में तंबाकू उत्पादों के उपयोग में वृद्धि चिंता का विषय है, जिससे मुख कैंसर के मामलों में भी वृद्धि हो रही है।

मुख स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं और उनके दुष्प्रभाव : 

मुख स्वास्थ्य की अनदेखी से दांतों की सड़न, मसूड़ों में सूजन, खून आना, असमय दांतों का गिरना, मुंह से दुर्गंध, मुंह का कम खुलना, गर्म एवं मसालेदार भोजन में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्भवती महिलाओं में यह समस्या कुपोषण, समयपूर्व प्रसव, गर्भपात, नवजात में जन्मजात विकृतियां, मानसिक कमजोरी, अंधापन, बहरापन जैसी जटिलताओं को जन्म दे सकती है।

मुख कैंसर के सामान्य लक्षण : 

1. मुंह में लंबे समय तक छाले (2 सप्ताह से अधिक)

2. मसूड़ों और जीभ पर सफेद या लाल चकत्ते

3. मुंह का कम खुलना (3 उंगलियों से कम)

4. खाने का स्वाद महसूस न होना

5. आवाज में भारीपन या बदलाव

6. मसूड़ों, जबड़े, जीभ या गले में सूजन

7. मुंह में लंबे समय से न भरने वाला घाव

तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श और इलाज : 

तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्थापित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में उचित परामर्श एवं निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) तथा अन्य चिकित्सीय उपाय उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।