जशपुर- दीपावली की सुबह 31 अक्टूबर को जशपुर के पश्चिमी इलाके में एक निजी स्कूल के पीछे बोरे में बंद 15 वर्षीय एक किशोर की लाश मिली थी। लाश पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला जानकर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस मामले में पुलिस ने मृतक के 17 वर्षीय दोस्त और उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।
जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बीते दिन यहां पर एक बंद बोरे में शव मिला था। जिसकी पहचान भी कर ली गई है और आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्यों कि उसके शराब पीने की लत और लिव इन रिलेशनशिप की बात को उसकी मां से बता दिया था, जिससे वह नाराज हो गया था।
आरोपी किशोर ने अपने दोस्त के फोन पर अपनी मां के साथ उसकी चैटिंग को देखकर गुस्से में आ गया और इस वारदात को अंजाम दे दिया। दोस्त ने अपने दोस्त के लिव इन में रहने व शराब पीने की बात उसकी मां को बता दी थी। लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई और मां से पहले पूछताछ की। जहां से पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान जशपुर के एक मोहल्ले के 17 वर्षीय लड़के से थी।
मृतक अक्सर उसके घर में रह जाया करता था, वहीं सोता भी था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मृतक के इस 17 वर्षीय दोस्त को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में 17 वर्षीय लड़के ने हत्या का अपराध कबूल किया और बताया कि उसके मनोरा क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।