स्कूल टीचर ने बच्चों के साथ किया डांस, कजरा मोहब्बत वाला…गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ प्यारा Video

397

न्यूज डेस्क।स्कूल में कक्षाएं कभी-कभी स्टूडेंट्स के लिए बोरिंग हो जाती हैं. लेकिन कई टीचर हैं जो अपनी कक्षाओं को मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए बहुत सी अलग तरह की चीजें भी करते हैं. जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली के एक स्कूल में अंग्रेजी की टीचर (English Teacher) मनु गुलाटी ने अपनी स्टूडेंट के साथ डांस करके बाकी बच्चों के लिए क्लास को एंटरटेनिंग बना दिया.

https://twitter.com/ManuGulati11/status/1537398175761281025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537398175761281025%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-26501558211034063612.ampproject.net%2F2206071918001%2Fframe.html

 

उन्होंने ट्वीट में बताया कि यह वीडियो समर कैंप के आखिरी दिन का है.
अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किए गए इस वीडियो में टीचर को अपनी स्टूडेंट्स के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में कुछ छात्राएं अपनी टीचर के साथ ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. टीचर और छात्राओं की यह जुगलबंदी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है.