The Duniyadari: सूरजपुर- सूरजपुर जिले में फुलकोना के पास एक स्कूल वैन खेत में पलट गई। वैन में कंचनपुर स्थित एक निजी स्कूल के 14-15 बच्चे सवार थे। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित है उन्हें मामूली चोट आई है। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, वैन ब्रह्मपुर से वृंदावन की ओर जा रही थी।
फुलकोना के पास ड्राइवर ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया। वैन सड़क किनारे खेत में पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। प्रेमनगर थाना पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। परिवहन सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही है। प्रशासन ने भविष्य में स्कूल वैनों की नियमित जांच करने का निर्णय लिया है।