स्कूल में निरीक्षण के दौरान 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, शिक्षा अधिकारी ने किया नोटिस जारी…

12

The Duniyadari: वाड्रफनगर- शिक्षा विभाग में लापरवाही बरतने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। वाड्रफनगर विकासखंड के मनबासा और गिरवानी गांव में पदस्थ 6 शिक्षक औचक निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) ने सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार BEO की टीम ने हाल ही में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान मनबासा और गिरवानी गांव के शिक्षकों की गैरमौजूदगी पाई गई जबकि इनमें से किसी ने भी पूर्व सूचना नहीं दी थी और न ही अनुपस्थिति का कोई कारण बताया था।

BEO ने कहा कि शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर कार्यरत व्यक्तियों से इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया या उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसमें निलंबन भी शामिल है।