The Duniyadari : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्पा सेंटरों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। शहर में संचालित कुछ स्पा सेंटरों से जुड़ी अनियमित गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार के एसीसी स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के समीप एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा में अचानक दबिश दी। जांच के दौरान कई तरह की अनियमितताएं सामने आने पर पुलिस ने संबंधित स्पा संचालकों और प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अविनाश लहरे, ऋषभ सारथी, मोहम्मद मोइन खान, मनीष जोशी और अमन सेन को नोटिस जारी किया है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है और आगे भी शहर में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटरों पर सख्त नियंत्रण रखा जा सके।














