स्वच्छता सर्वेक्षण 2025: एसडीएम कर रहे सफाई अभियान का निरीक्षण

0
19

The Duniyadari: कोण्डागांव- स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी के तहत कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एसडीएम कोंडागांव अजय उरांव द्वारा गुरुवार को शहर में स्वच्छता का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रातः कालीन बस स्टैंड परिसर में चाय ठेले के पास गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वालों को भी जुर्माना किया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि प्लास्टिक बैग का उपयोग किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम कोंडागांव ने विकास नगर में नालियों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों को नालियों में घर का कचरा नहीं फेंकने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने डी एन के वार्ड स्थित एस एल आर एम केंद्र का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुसार तैयारी जारी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, सहायक अभियंता विजय मेहरा, स्वच्छता प्रभारी संतोष साहू और जिला समन्वयक रिया तिवारी भी मौजूद रहे।

इसी प्रकार नगर पंचायत फरसगांव में भी 27 फरवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी को लेकर शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान फरसगांव शहर के वार्डों और चौक-चौराहों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। डोर टू डोर कलेक्शन की प्रक्रिया की समीक्षा की गई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (एसएलआरएम सेंटर) एवं कंपोस्टिंग शेड का भी निरीक्षण किया गया और कचरा संग्रहण रजिस्टर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो स्थानों पर वॉल पेंटिंग करने के निर्देश दिए गए, ताकि शहर की स्वच्छता में और सुधार हो सके।