The Duniyadari: सारंगढ़- स्वतंत्रता दिवस के दिन सारंगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया। थाना सारंगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायगढ़ रोड पर मनोज मोटर्स के पास एक मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस के अनुसार मुखबिर ने बताया कि ग्राम नावापारा जंगल से एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल (चेसिस नं. MD625CK22R3L12495) पर अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में रायगढ़ रोड पर जाल बिछाया।
कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम प्रकाश महिलांगे (उम्र 28 वर्ष, निवासी कुनकुनी, रायगढ़, हाल मुकाम कुर्राहा) और एशकुमार पंकज (उम्र 19 वर्ष, निवासी रेडा, सारंगढ़-बिलाईगढ़) बताया।
मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर एक काले रंग के बैग में 20 लीटर और एक मटमैला बोरी में 60 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब की कीमत करीब 16,000 रुपये आंकी गई है। मौके पर ही बरामदगी पंचनामा और नाप-जोख कार्यवाही पूरी की गई। शराब के 4 लीटर को परीक्षण हेतु सैंपल के रूप में अलग किया गया।
अन्य आरोपी और फरारी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब नरेश मिरी (निवासी रेडा) और विभीषण (निवासी सहसपानी) के कहने पर लाई जा रही थी। दोनों ने मजदूरी कर रहे आरोपियों को शराब परिवहन करने के लिए कहा था। लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक मिलते ही नरेश मिरी और विभीषण मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने प्रकाश महिलांगे और एशकुमार पंकज को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों पर धाराएं और केस दर्ज
पुलिस ने मामले में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। जप्त शराब, मोटरसाइकिल और सैंपल को सील कर सुरक्षित रखा गया है।
थाना सारंगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर संदेश दिया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।