स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, पढाई प्रभावित

32

The Duniyadari: दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 10 नए स्कूल खोले गए हैं, लेकिन अभी तक इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। सितंबर में तिमाही परीक्षा होने वाली है, लेकिन बिना पढ़ाई के बच्चे परीक्षा कैसे देंगे?

*समस्या की जड़:*

– *शिक्षकों की कमी*: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या है। जिले के 10 नए स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रतिनियुक्ति से पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है।

– *प्रक्रिया में देरी*: जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन पश्चात लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन 20 दिन से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।

– *आदेश जारी नहीं*: अंग्रेजी माध्यम के 18 तथा हिंदी माध्यम के 39 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन आदेश जारी नहीं किया गया है।

*परिणाम:*

– *पढ़ाई प्रभावित*: शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चे परीक्षा के लिए तैयार नहीं हो पा रहे हैं।

– *भविष्य पर प्रभाव*: यदि समय पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, तो बच्चों के भविष्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।