स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली: पानी टपकने से डायरिया मरीजों को इलाज में परेशानी….

8

The Duniyadari: बिलासपुर- जिले के रतनपुर और आसपास के गांवों में दूषित पानी पीने से डायरिया तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक 69 मरीज मिले है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब नए मरीजों के लिए बेड तक नहीं बचे हैं। बावजूद इसके अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं है।

यहां बारिश का पानी टपक रहा है और गंदगी फैली है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर कह रहे हैं कि सब ठीक है, हालात सुधर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां पिछले 4 दिनों से केवल एक डॉक्टर लगातार ड्यूटी पर हैं। स्टाफ की कमी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर उदासीन बने हैं।

जबकि, यहां डायरिया जैसे जलजनित बीमारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के 69 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 9 का इलाज रतनपुर में और 2 का सिम्स में चल रहा है। 37 बेड वाले अस्पताल पूरी तरह से फूल है। 4 जुलाई दो नए मरीज सामने आए।

वहीं बीते चार दिनों में 28 मरीजों को भर्ती किया गया है। पिछले दो दिनों से रोजाना 10 से 14 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। डायरिया मरीजों का हाल जानने के लिए 3 जुलाई की रात SDM नितिन तिवारी रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था और गंदगी देखकर वो हैरान रह गए। यहां ड्रेसिंग रूम में बारिश का पानी टपक रहा था, जिसके चलते चारों तरफ पानी भर गया था।