स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप: फर्जी ट्रांसफर आदेश मामला…

26

The Duniyadari: रायगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी रामसेवक साहू ने खुद का फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर बनवाकर ट्रांसफर ले लिया। इस मामले में सीएमएचओ ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

*मामले की जानकारी*

– *फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर*: रामसेवक साहू ने 13 अगस्त को सीएमएचओ ऑफिस में एक फर्जी तबादला आदेश जमा किया, जिसमें उसका ट्रांसफर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरी जिला कोरबा कर दिया गया था।
– *कार्यमुक्ति*: आदेश के आधार पर विभाग से उसे कार्यमुक्ति भी कर दिया गया।
– *जांच और एफआईआर*: 15 दिनों के बाद पता चला कि राज्य शासन की ओर से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। इसके बाद सीएमएचओ ने जांच की और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

अब पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।