स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस का वार दीपक बैज बोले — नकली दवाओं से मरीज परेशान, मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

19

The Duniyadari :रायपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में जांच और उपचार की व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि नकली दवाओं को लेकर प्रदेश की छवि खराब हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समस्याओं को दूर करने के बजाय उन्हें छुपाने में जुटे हुए हैं। बैज ने कहा कि यदि हालात नहीं संभल रहे तो मंत्री को पद छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश के कई अस्पतालों में दवाइयों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं और इससे आम नागरिकों की जान पर बन आई है।

SIR मामले में भी बीजेपी पर निशाना

बैज ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है और वही जवाब देगा। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी प्रवक्ताओं की तरह खुद चुनाव आयोग की ओर से सफाई क्यों दे रही है। उन्होंने कहा — “SIR की प्रक्रिया निष्पक्ष होनी चाहिए। यदि राजनीतिक हस्तक्षेप दिखता है, तो आयोग को बीजेपी को नोटिस भेजना चाहिए।”

महिला योजनाओं पर भी उठाए सवाल

प्रेस वार्ता में दीपक बैज ने ‘रेडी टू ईट’ योजना को लेकर भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि भाजपा ने इस योजना का काम महिलाओं को देने की घोषणा की थी, लेकिन अधिकांश महिलाओं को इससे वंचित रखा गया। साथ ही उन्होंने कहा कि गौठान और रीपा (RIPA) परियोजनाओं के ठप पड़ने से ग्रामीण महिलाएं रोजगार से हाथ धो बैठी हैं।

किसानों के नुकसान का मुआवजा मांगा

हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर भी बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरंत नुकसान का आंकलन कर प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा घोषणा करनी चाहिए।

“सरकार को बताना चाहिए कि अब तक किसानों के लिए क्या कदम उठाए गए,” उन्होंने कहा।