स्वास्थ्य से लेकर ट्रैफिक तक, कलेक्टर ने अफसरों को दिए सख्त आदेश

52

The Duniyadari : रायगढ़। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर अर्जुन चतुर्वेदी ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि कई बार यह शिकायत मिल रही है कि ओपीडी समय में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिला अस्पताल से लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में तय समय पर डॉक्टर और स्टाफ अनिवार्य रूप से मौजूद रहें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

विद्युत व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने नाराज़गी जताई। खुले पड़े ट्रांसफार्मर बॉक्सों को खतरे का कारण बताते हुए उन्होंने बिजली विभाग को पूरे शहर में निरीक्षण अभियान चलाकर इन्हें बंद करने के निर्देश दिए। मरम्मत कार्य के बाद भी बॉक्स खुला न छोड़ने की हिदायत दी।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर के बीच से भारी वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जाए। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं धान खरीदी की तैयारियों पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाने और कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन के लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को त्वरित निपटारा करने की चेतावनी दी। किसान रजिस्ट्री और डीसीएस सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए तहसीलदारों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने कहा।

बैठक में छात्रावासों में रह रहे अन्य जिलों के बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों के लिए संबंधित जिलों में पत्राचार कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए गए।

नगर निगम और नगरीय निकायों को डेंगू व अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पहले से सतर्क रहने की बात कही गई। प्रभावित इलाकों में दवा छिड़काव, डोर-टू-डोर सर्वे और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम को इन गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

निर्माण कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर ने सीईओ जनपदों से कहा कि सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे हों। इसके लिए लगातार फील्ड विजिट करें। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े भवन निर्माण कार्यों को गति देने और जिन जगहों पर भूमि आबंटन हो चुका है, वहां तत्काल काम शुरू करने के निर्देश भी दिए।