‘हमारे ऊपर कब बम गिर जाए, पता नहीं है’, यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा ने बयां किया दर्द

0
173

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस के हमले से यूक्रेन पस्त है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी, कीव को घेर लिया है और अब कभी भी वहां तख्‍तापलट हो सकता है. यूक्रेन के परमाणु प्लांट चेरनोबिल पर भी रूस ने कब्ज़ा कर लिया और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अब तक इस हमले में 137 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 300 से ज़्यादा लोग घायल है.

निशा और सुप्रिया ने की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें युद्ध की इस घड़ी में सभी ने अकेला छोड़ दिया है. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने आज सुबह यह ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को सैन्य मदद नहीं करेगा। यूक्रेन को खुद इस लड़ाई को लड़ना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 25 मिनट फ़ोन पर बात की थी और स्थिति पर चर्चा की. यूक्रेन में इस वक़्त हजारो भारतीय फसे है, जिन्हें स्वदेश लाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच जो भारतीय छात्र यूक्रेन में फ़से है, वे ऑडियो और वीडियो के जरिए भारतीय सरकार से मदद की गुहार कर रहे है. इसी में से 2 छात्र हरियाणा के फतेहाबाद की सुप्रिया और निशा भी हैं. यूक्रेन के हालत बयां करते हुए निशा और सुप्रिया ने कहा, ‘हमारे ऊपर कब बम गिर जाए, यह पता नहीं है.’

निशा और सुप्रिया ने बताया कि वे यूक्रेन के उड़ेसा में मेडिकल की पढ़ाई कर रह है, और करीब 1000 से ज़्यादा भारतीय छात्र इस शहर में पढ़ रहे है. पहले हमारे कॉलेज दवारा पढ़ाई के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए थे, लेकिन अब बिगड़ते हालत पर कॉलेज का कहना है कि आप अपना खुद देख लो, पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। ऐसे में हम सभी छात्र अपने-अपने फ्लैट में बंद है और गोलियों की आवाज सुनने के लिए मजबूर है.

यूक्रेन में फ़से 16 हजार भारतीय
भारतीय विदेश मंत्रालय कि ओर से यूक्रेन में फसे लोगों के लिए एक बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस समय यूक्रेन में 16 हजार भारतीय फ़से है, जिन्हें देश वापस लाने की तैयारी की जा रही है. आप सभी सुरक्षित है जल्द आपको देश वापस लाया जाएगा