हम बहुत डरे हुए हैं, जान बचाने बंकरों में छिपे रहे, हमने कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी, इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

0
309

नई दिल्ली। Hamas-Israel conflict: फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के बढ़ने के बीच इज़राइल में मरने वालों की संख्या 450 से अधिक हो गई है और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इसी बीच इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि वह तनावपूर्ण माहौल के बीच बहुत घबराए हुए और डरे हुए महसूस कर रहे हैं।

 

 

अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने बताया कि हमास आतंकियों द्धारा किया गया हमला बहुत ही डरावना और तनावपूर्ण था। भारतीय दूतावास हमारे संपर्क में है। वे हम पर नजर रख रहे हैं। वहीं एक अन्य छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा, यह अचानक से हुआ जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि इजराइल में धार्मिक छुट्टियां चल रही हैं। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सायरन मिला। हम लगभग 7 से 8 घंटों तक बंकरों में थे, सायरन बजता रहा। एक भारतीय नागरिक सोमा रवि ने बताया कि आज बहुत कठिन दिन था, हमने कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखी है।

 

 

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

 

इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है। दूतावास ने अपने परामर्श में कहा, इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें।