The Duniyadari: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर रविवार रात इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह आपात लैंडिंग विमान में सवार एक 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद की गई. हालांकि, एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. यानी महिला की मौत फ्लाइट में ही हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली सुशीला देवी नाम की बुजुर्ग महिला ने मुंबई से सवार होकर यात्रा शुरू की थी.
उड़ान के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. क्रू मेंबर्स ने तत्काल पायलट को सूचना दी, जिसके बाद विमान को छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतारा गया.
एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एयरलाइन की ओर से इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की गई है.