हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक: एक घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों की सांसें अटकी रहीं

32

The Duniyadari: राजिम/गरियाबंद– गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक हाईटेंशन तार पर चढ़ गया और करीब एक घंटे तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा। गनीमत यह रही कि जब युवक तार पर चढ़ा था, उस समय क्षेत्र में बिजली बंद थी, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

जानकारी के अनुसार यह घटना फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अचानक हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया और कुछ ही देर में तार पर पहुंचकर बैठ गया।

राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इस खतरनाक नजारे को देखकर तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। करीब एक घंटे तक युवक तार पर बैठा रहा, इस दौरान भीड़ जमा हो गई और लोग हैरानी से युवक के खतरनाक करतूत को देखते रहे।

स्थानीय लोगों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक नशे की हालत में था, जिसकी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि बार-बार समझाने और नीचे उतरने की अपील करने के बावजूद युवक नहीं मान रहा था। अंततः काफी मशक्कत के बाद और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। बड़ी दुर्घटना टली यह बेहद राहत की बात रही कि जिस वक्त युवक तार पर चढ़ा, उस समय क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद थी।

अगर उस दौरान बिजली चालू होती तो घटना बेहद दर्दनाक और जानलेवा साबित हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व इसी जगह के नीचे ट्रांसफार्मर में आग लगने से विद्युत विभाग के एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। इस कारण से लोग बेहद डरे और सशंकित भी रहे कि कहीं युवक के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

जैसे ही सूचना मिली, विद्युत विभाग ने तुरंत एहतियात के तौर पर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। वहीं, फिंगेश्वर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को शांत कराने की कोशिश की। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस व ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे लाया गया।

घटना को देखने पहुंचे लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस व विद्युत विभाग की सतर्कता की सराहना की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा – “अगर बिजली सप्लाई चालू होती तो यह युवक जिंदा नहीं बच पाता। यह घटना पूरे इलाके के लिए सबक है कि नशे की हालत में इंसान किस तरह अपनी जान को खतरे में डाल देता है।”

पुलिस की जांच जारी

फिंगेश्वर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक वहां क्यों चढ़ा और किस स्थिति में उसने यह कदम उठाया। प्राथमिक तौर पर मामला नशे की लत और मानसिक असंतुलन से जुड़ा हुआ लग रहा है।