हादसे में घायल हुई महिला सब-इंस्पेक्टर: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, इलाज जारी….

10

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक महिला पुलिस अधिकारी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। CID में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर तुलेश्वरी लहरा की कार को तेलीबांधा चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उन्हें सिर, कमर और हाथ में चोटें आईं। हादसे के संबंध में तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ड्यूटी पर जा रही थीं महिला अफसर

जानकारी के अनुसार, तुलेश्वरी लहरा, जो कि रायपुर की पुलिस लाइन में निवास करती हैं, मंगलवार 9 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे अपनी कार से पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर ड्यूटी के लिए निकली थीं। तभी तेलीबांधा VIP चौक के पास तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर घूम गई और उसका पिछला व दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

महिला अफसर को आईं गंभीर चोटें इस सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर लहरा के सिर, कमर और हाथ में चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस विभाग के साथी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद तुलेश्वरी लहरा ने तेलीबांधा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की पहचान एवं लोकेशन ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है।