हेयरकटिंग करते वक्त जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूका, फिर गुस्से में मिला ये जवाब

0
406

न्यूज डेस्क।देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट में से एक जावेद हबीब (Jawed Habib) एक महिला के सिर पर थूकते हुए चौंकाने वाले वीडियो के बाद विवादों के बीच फंस गए हैं. एक ट्रेनिंग क्लास के दौरान हबीब सबके सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते नजर आते हैं कि उनके बाल सूखे हैं. उन्हें मजाक में यह कहते भी सुना जा सकता है कि उनके थूक में ताकत होती है.

मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट ने हेयरकटिंग के वक्त महिला के सिर पर थूका
वीडियो में जावेद जिस महिला के बालों पर थूकते नजर आ रहे हैं, वह बागपत के बड़ौत इलाके की बताई जा रही हैं. हालांकि यह वीडियो किस तारीख का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो में एक महिला स्टेज पर सैलून की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. ट्रेनिंग सेमिनार में मौजूद लोगों को टिप्स देते हुए जावेद हबीब (Jawed Habib) लापरवाही से महिला के सिर के बालों पर थूक देते हैं और कहते हैं, ‘अगर पानी की कमी है तो.. इस थूक में भी जान है.’

https://twitter.com/pb3060/status/1478723615960887296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478723615960887296%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fwhile-doing-haircut-famous-hairstylist-javed-habib-spit-on-hair-of-woman%2F1064055

गुस्साई महिला ने खुद वीडियो शेयर कर कही ये बात
इस दौरान वहां मौजूद लोगों को भले ही ताली बजाते और हंसते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों ने यह देखकर मुंह भी बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रही महिला अपमानजनक अनुभव शेयर करने के लिए आगे आई. एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘अगर सार्वजनिक रूप से वे सिर पर थूक रहे हैं, तो पता नहीं कि वे अपने सैलून प्रोडक्ट्स में और क्या यूज कर रहे होंगे. जावेद हबीब सैलून में केवल मूर्ख ही बाल कटवाएगा. मैं गली के नुक्कड़ में बाल कटवा लूंगी, लेकिन कभी जावेद हबीब के शॉप से बाल नहीं कटवाऊंगी.
[1/6, 15:35] Ishwar Chandra: सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना से स्तब्ध रह गए और कई लोगों ने उनके बहिष्कार की मांग उठाई है. ट्विटर पर इस वीडियो को @pb3060 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इसे 1 लाख 44 हजार से ज्यादा बार देखा गया है.