हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार – मादक पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नगद राशि व मोबाइल फोन जप्त

23

The Duniyadari: रायपुर- दिनांक 15.08.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत काशीनगर स्थित मुक्ति धाम के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री नरेश पटेल के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर तीनों संदिग्धों को चिन्हित कर घेराबंदी करते हुए मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए:

1. अर्पित लाल मरकाम, पिता- दिनेश लाल मरकाम, उम्र 31 वर्ष, निवासी बूढ़ापारा, रायपुर

2. मनीष राजपाल, पिता- जयकुमार राजपाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी अमलीडीह, रायपुर

3. नयन भाटिया, पिता- राकेश भाटिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी कटोरा तालाब, रायपुर

आरोपियों की तलाशी लेने पर कुल 6.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री की नगद राशि, एवं घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1,20,000/- आंकी गई है।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 516/25, धारा 21(बी), 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।