ढोढ़ीपारा स्थित बॉयज़ रशियान हॉस्टल में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई,जब यहां एक जहरीला अहिरात सांप प्रवेश कर दिया। सांप को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए और वो अपना अपना कमरा छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए।
सांप के रेस्क्यु के लिए तत्काल सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंची सर्पमित्रों की टीम ने सांप का रेस्क्यु किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्रों ने बताया,कि अहिरात सांप देखने में जितना सुंदर दिखता है उतना ही खतरनाक है। इस सांप में न्युरोटॉक्सिक नामक जहर पाया जाता है। इस सांप ने अगर किसी को डस लिया तो उसका बचना काफी मुश्किल है।