हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक की मौत, शीशे तोड़कर निकले मरीज

15
Oplus_16777216

The Duniyadari: दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में स्थित कड़कड़डूमा के कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी, लेकिन समय रहते अधिकतर सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए।

बताया जा रहा कि, धुआं भरने के कारण अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां भेजी गईं और तेजी से बचाव और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

इस घटना में एक हाउसकीपिंग कर्मचारी की जान चली गई। अमित नाम का यह कर्मचारी आग लगने के बाद डर के मारे खुद को बाथरूम में बंद कर बैठा था। बाथरूम में धुआं भरने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।