हो गया महाबदलाव, आज से शनि लुटाएंगे धन, दिन-रात नोट गिनेंगे ये राशि वाले लोग

0
102

न्यायाधीश भगवान शनि 4 नवंबर की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मार्गी हो गए हैं. अब शनि 29 जून 2023 तक सीधी चाल ही चलेंगे. स्‍वराशि कुंभ में शनि की मार्गी चाल बहुत महत्‍वपूर्ण असर डालेगी. मार्गी शनि सभी 12 राशि वालों की आर्थिक, करियर, सेहत, पारिवारिक, सामाजिक स्थिति पर बड़ा शुभ-अशुभ असर डालेंगे. आइए जानते हैं कि शनि मार्गी रहकर किन जातकों को तगड़ा लाभ देने वाले हैं.

शनि मार्गी का राशियों पर शुभ असर

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों के लिए मार्गी शनि का प्रभाव किसी वरदान से कम नहीं है. रुके हुए काम संपन्न होंगे. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपकी जीत होगी. यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन इस दौरान अपने सामान की रक्षा करें.

तुला राशि: तुला राशि वालों को शनि की सीधी चाल मनोवांछित फल देने वाली है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. करियर में आपकी तरक्‍की होगी. धन लाभ के योग हैं. प्रेम विवाह करने के लिए समय अच्‍छा है.

वृश्चिक राशि: लंबे समय से रुके हुए जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. नौकरी-व्‍यापार से जुड़ा कोई महत्‍वपूर्ण कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन कर सकते हैं. घर, गाड़ी खरीद सकते हैं. यात्रा के दौरान सावधानी रखें. वाहन दुर्घटना से बचें.

धनु राशि: मार्गी शनि आपको ढेरों कामयाबियां देंगे. कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय बेहतरीन रहेगा. विरोधी भी मदद के लिए आगे आएंगे. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए प्रयास करें, समय सफलता देने वाला है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि में ही शनि मार्गी हो रहे हैं और इन जातकों के लिए लाभ देंगे. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी. लेकिन बेईमानी से पैसा कमाने की गलती ना करें. आपको सफलता भी मिलेगी, जब आप हर काम में पूरी ईमानदारी बरतेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.