The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के बांदा में कलयुगी बेटे ने मात्र 150 रुपए के लिए पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटा शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था नहीं मिलने पर पिता पर के सात पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पिता बुरी तरह से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.
ग्रमीण जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले गए, जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बांदा पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के दौरान पुत्र ने कबूल किया कि मात्र डेढ़ सौ रुपए के लिए मैंने हत्या की.
बांदा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव एक परिवार रहता था, जिसमें बड़ा बेटा शराब का आदी था. उसे हर हाल में नशे के लिए पैसे चाहिए. यदि पैसे नहीं मिलेंगे तो वह किसी का भी खून कर सकता था.
इस कलयुगी बेटे ने अपने घर का धीरे-धीरे समान बेचना शुरू किया और जमीन भी भू-माफिया के पास गिरवी रखना शुरू कर दी, लेकिन बीती रात को वह शराब के लिए पिता से 150 रुपए मांग रहा था. पैसे नहीं मिलने पर उसने अपने पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस ने शराब के नशे में बेटे द्वारा पिता पर जानलेवा हमला करने के अस्पताल ले गी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस अधीक्षक महिला मविस टेक ने बताया की अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है. उन्होेंने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश में जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिएअभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शराब के नशे में पिता का हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.