1 July Horoscope : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास, जानें अपना राशिफल…

0
43

Today’s Horoscope : आज 1 जुलाई दिन सोमवार आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए आप विस्तृत राशिफल पढ़ें. साथ ही हम आपके दिन को बेहतर बनाने के कुछ उपाय भी बताएंगे.

मेष राशि

एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. लक्ष्मी का योग बना हुआ है. स्वास्थ्य में बहुत अच्छा बदलाव या एक एनर्जी आ रही है. प्रेम, संतान, व्यापार, परिवार सब कुछ खुशहाल दिख रहा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

वृषभ राशि

खर्च बहुत अधिक हो रहा है. स्वास्थ्य थोड़ा सा चिड़चिड़ापन वाला है. प्रेम संतान का साथ है. व्यापार भी लगभग ठीक चल रहा है. लाल वस्तु का दान करें.

मिथुन राशि

आय के नए मार्ग बन रहे हैं. रुका हुआ धन भी वापस मिल रहा है. यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य बहुत अच्छा है. प्रेम संतान बहुत अच्छा है, व्यापार बहुत अच्छा है. बजरंगबली की शरण में बने रहें, उन्हें प्रणाम करते रहें अच्छा होगा.

कर्क राशि

व्यापार का विस्तार होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम का साथ होगा. संतान आज्ञा का पालन करेगी. शुभ समय. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह राशि

भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. धर्म कर्म में हिस्सा लेंगे. कार्यों की विघ्न बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम और संतान सब बहुत अच्छे से रहेंगे. लाल वस्तु पास रखें.

कन्या राशि

चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं बचकर पार करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम संतान ठीक है. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.

तुला राशि

जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी. नौकरी चाकरी की स्थिति सुदृढ़ होगी अच्छी होगी. प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात संभव है. शादी ब्याह तय हो सकता है कुंवारों के. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. बजरंगबली को प्रणाम करते रहें.

वृश्चिक राशि

शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे. नतमस्तक होंगे. कार्यों की विघ्न बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा. लाल वस्तु पास रखें.

धनु राशि

स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम संतान का साथ है. व्यापार बहुत अच्छा है. लिखने पढ़ने में समय व्यतीत करेंगे. शुभ समय है. लाल वस्तु पास रखें.

मकर राशि

भूमि भवन वाहन की खरीदारी होगी. भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम संतान का साथ है. व्यापार बहुत अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ राशि

व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. अपनों का साथ होगा. एक नयापन सा रहेगा व्यापार में. स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम संतान का भरपूर सहयोग है. व्यापार तो अच्छा बताया ही है हमने. लाल वस्तु का दान करें.

मीन राशि

धन का आवक बढ़ेगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम संतान का साथ होगा. लाल वस्तु पास रखें.