10वीं-12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से होगी शुरू, इन विद्यार्थियों को मिलेगा एक घंटा ज्यादा

0
7

The Duniyadari: भोपाल- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित की जा रही है। बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। वे अपने साथ लेखक को ले जा सकेंगे। साथ ही कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा भी दी गई है।

इन सभी की जानकारी स्कूलों को 15 फरवरी तक माशिमं को उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा इन विद्यार्थियों को तीन घंटे की परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके लिए माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

21 प्रकार की दिव्यांगता से पीड़‍ित विद्यार्थियों को विशेष सुविधा

माशिमं ने 21 प्रकार की दिव्यांगता को विशेष सुविधाओं में शामिल किया है। इसमें दृष्टिबाधित, मानसिक कमजोर एवं हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ, थैलेसीमिया व सिकल सेल से पीड़ित सहित अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को यह राहत मिलेगी।

मंडल ने निर्देश दिए हैं कि सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए अंक प्रदान किए जाने की सुविधा रहेगी। ये बहुविकल्पीय प्रश्न बाह्य मूल्यांकनकर्ता द्वारा तैयार किए जाएंगे।

मेरिट के विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी लैपटाप की राशि

मेरिट में शामिल स्कूलों के विद्यार्थियों को अब जल्द ही लैपटाप के लिए राशि भी दी जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। गुरुवार को ही प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को स्कूटर का वितरण किया गया है।

सभी जिलों को राशि भी उपलब्ध करा दी गई है, ताकि विद्यार्थी अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकें। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सरकार अपनी सभी योजनाओं का संचालन कर रही है। मेरिट में आए विद्यार्थियों को स्कूटर लेने के लिए राशि जिलों में पहुंचा दी गई है।

आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटाप सहायक है, जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर लैपटाप के लिए राशि दी जाएगी। विद्यार्थियों को जो अपनी प्रतिभा, मेहनत व लगन के बल पर उपलब्धि अर्जित कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना राज्य शासन का दायित्व है।