10% कमीशन मांगने वाला क्लर्क निलंबित, ऑडियो वायरल,

8

The Duniyadari: बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 सीएस नौरके को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। नौरके पर आरोप है कि उन्होंने एक शिक्षक से मेडिकल बिल भुगतान कराने के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। शिकायत और जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की।

शिकायतकर्ता संतोष कुमार साहू, जो शासकीय प्राथमिक शाला खपरी में सहायक शिक्षक हैं, ने मेडिकल बिल के लिए आवेदन किया था। करीब 1 लाख 87 हजार 459 रुपए की राशि स्वीकृत भी हो गई थी। लेकिन भुगतान की प्रक्रिया के दौरान क्लर्क ने कथित रूप से रिश्वत मांगी।

शिक्षक का आरोप है कि 9 जुलाई की रात नौरके ने फोन कर बिल की रकम खाता में डालने के एवज में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी मांगी। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत डीईओ और कलेक्टर से की, साथ ही बातचीत का ऑडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बनाई। रिपोर्ट आने के बाद क्लर्क को निलंबित कर दिया गया।