पूर्व मंत्री अमरजीत भगत थाने में बैठाए गए, समर्थकों ने किया हंगामा

8

The Duniyadari: अंबिकापुर– सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत भगत को पुलिस ने कमलेश्वरपुर थाना ले जाकर बैठा दिया। पूर्व मंत्री किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम विष्णुदेव साय से मिलने के लिए मैनपाट जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी गई। बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक कमलेश्वरपुर थाना पहुंच गए और थाने के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर से मैनपाट के लिए रवाना हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करना चाहते थे। लेकिन मैनपाट में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने कमलेश्वरपुर चौक के पास उनका काफिला रोक लिया।

इसके बाद पुलिस ने अमरजीत भगत और उनके कुछ समर्थकों को थाने ले जाकर बैठा दिया। भगत समर्थकों का आरोप है कि यह किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश है और सरकार विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है।

थाने में हंगामा, पुलिस की तैनाती

कमलेश्वरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे हैं। पुलिस ने थाने की सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।