छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 निरीक्षकों का तबादला

103

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने प्रशासनिक मजबूती और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर से जारी आदेश में कुल 15 निरीक्षकों का तबादला किया गया है। राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर किए गए इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार, रक्षित निरीक्षक पुषेन्द्र प्रताप सिंह को जिला कबीरधाम भेजा गया है। सरगुजा में पदस्थ निरीक्षक राजेश खलको और विवेक सेंगर का भी स्थानांतरण किया गया है। वहीं रायपुर जिले से निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार और मुख्यालय में पदस्थ राजेन्द्र गेदले को जशपुर भेजा गया है। जशपुर में कार्यरत सरोज टोप्पो को अब पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, राजनांदगांव जिले से आठ निरीक्षकों का तबादला किया गया है जिनमें चमराराम चन्द्र, जितेन्द्र कुमार वर्मा, अजय कुमार खेस, संतोष कुमार भुजारी, बसंत कुमार बघेल, रामेन्द्र कुमार सिंह, मनोज धुर्वे और ओमप्रकाश धुव शामिल हैं। इन्हें सरगुजा, दुर्ग, बालोद और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में नई जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उमेश कुमार बघेल को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना-रायपुर में पदस्थ किया गया है।

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि अधिकारियों को नई जगह पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करना होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया से पुलिस बल में नई ऊर्जा आएगी, अपराध नियंत्रण में तेजी होगी और जिलों में प्रशासनिक समन्वय मजबूत होगा।

विभागीय सूत्रों का मानना है कि इस फेरबदल से न केवल कार्यसंस्कृति में सुधार होगा बल्कि अधिकारियों को अपने अनुभव और कौशल के आधार पर नई चुनौतियों को निभाने का भी अवसर मिलेगा।