12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू रायपुर समेत सभी राज्यों में 7 फरवरी 2026 तक पूरी होगी प्रक्रिया

23

The Duniyadari :रायपुर। देश के 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में आज से SIR (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के साथ लगभग 51 करोड़ से अधिक मतदाता इस विशेष अभियान के दायरे में आएंगे। यह पूरा कार्यक्रम 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के साथ पूरा होगा।

प्रक्रिया के पहले चरण में 3 नवम्बर तक मतदाता फॉर्म और उससे संबंधित दस्तावेजों की प्रिंटिंग होगी। इस दौरान सभी विधानसभाओं के BLOs (बूथ लेवल अधिकारियों) को प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा।

4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक BLO पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन करेंगे। इस दौरान वे प्रत्येक घर पर तीन बार संपर्क कर रिकॉर्ड अपडेट करेंगे। उसके बाद संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

संशोधित सूची जारी होने के बाद 9 दिसम्बर से 9 जनवरी तक दावा-आपत्ति स्वीकार की जाएगी और 31 जनवरी तक उन पर सुनवाई पूरी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में

  • 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार पंजीकृत मतदाता
  • 24,371 मतदान केंद्र
  • 38,338 राजनीतिक दलों के एजेंट
  • 33 जिलों में 467 ARO/AERO अधिकारी
    से जुड़े प्रबंध किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि पिछले SIR यानी 2003 में राज्य में लगभग 1.32 करोड़ मतदाता थे। उन्होंने बताया कि इस बार की तैयारी के तहत 71% मतदाताओं का रिकॉर्ड मिलान पहले ही मैन्युअल तरीके से किया जा चुका है। उम्मीद है कि BLO द्वारा की जाने वाली फील्ड व Vérification में लगभग 25% और वृद्धि दर्ज होगी।