130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जाने वजह….

21

The Duniyadari: मुंगेली जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान पंजीयन में धीमी प्रगति को लेकर 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें मुंगेली तहसील के 48, लोरमी के 46 और पथरिया के 36 पटवारियों को नोटिस दिया गया है। इन पटवारियों पर शत प्रतिशत नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी और ई-गिरदावरी कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप है।

– *कारण बताओ नोटिस:* 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

– *आरोप:* शत प्रतिशत नक्शा बटांकन, किसान पंजीयन, त्रुटिरहित गिरदावरी और ई-गिरदावरी कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप है।

– *निर्देश:* कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राजस्व अमले की कड़ी निगरानी करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है।