रायपुर। महादेव गैंबलिंग ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर ने इस साल फरवरी में दुबई में आलीशान तरीके से रचाई। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, सौरभ ने अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस राशि का एक बड़ा हिस्सा बॉलीवुड हस्तियों को दिया गया था, जिन्होंने शादी में अपनी प्रस्तुति दी। ईडी इन सभी बॉलीवुड हस्तियों को अब इस शादी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी जिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ करने वाली है, उनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, सिंगर नेहा कक्कड़ जैसे टॉप सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं।
ईडी दुबई से ऑपरेट होने वाले वाले महादेव गैंबलिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ 5000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग आरोप की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि अभी तक इस पूरे मामले से क्या जानकारी सामने निकलकर आई है।