170 लीटर महुआ शराब जब्त व 4300 किलो महुआ लाहन किया नष्ट

0
15
Oplus_131072

The Duniyadari:बलौदाबाजार- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम कारी में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अखिलेश डहरिया के मकान से 40 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त किया गया।

इसी प्रकार थाना बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम धनगांव में भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर डबरी तालाब के किनारे 65 बल्क लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब एवं 2500 किग्रा महुआ लाहन का सेंपल लेकर नष्टीकरण किया गया।

इसीप्रकार पलारी थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में नाला किनारे 65 बल्क लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जब्त एवं 1800 किग्रा महुआ लाहन का सेंपल लेकर नष्टीकरण किया गया। उक्त कार्रवाई में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक जलेश कुमार सिंह, आबकारी उप निरीक्षक मनराखन नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक मदनलाल ध्रुव , नगर सैनिक राजकुमार, चिंतामणी डहरिया, शीतल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।