मुंबई/नई दिल्ली। 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट (1993 Mumbai Bomb Blast) के दोषी आतंकवादी याकूब मेमन को फांसी के बाद उसके के कब्र पर लाइटें और मार्बल लगाए जाने के वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के नेता महाराष्ट्र की पुर्व महाविकास अघाड़ी सरकार पर काफी हमलावर हो गई है।
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने के बाद मजार में बदल गई।
बीजेपी विधायक राम कदम ने पूछा है कि क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? इसके अलावा उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी को मुंबई की जनता से माफी मांगने की बात भी कही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
बीजेपी के हमलावर होने के बाद मुंबई की पुलिस हरकत में आ गई कब्र पर लगी सभी लाइटों को भी हटा लिया। साथ ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कब्र पर लाइट मार्च महीने में शब-ए-बारात के समय पर लगी थी. बीजेपी का कहना है कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते हुए कब्र को मजार बनाने का काम हुआ।
कौन कर रहा याकूब पर खर्च ?
जिस कब्रिस्तान में याकूब की कब्र है वहां बिजली कनेक्शन के माध्यम से कब्र पर लाइट लगाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केवल कब्र पर लाइटें ही नहीं लगी हैं बल्कि इस जगह की रखवाली करने के लिए कुछ लोग भी रखे गए हैं। आखिर कौन है जो आतंकी याकूब की कब्र पर इतना खर्च कर रहा है और किसलिए? क्या उनकी कब्र को मजार बनाने की कोशिश की जा रही है? ऐसे कई सवाल उठाए जा रहे हैं।