राजपुर। SDM: बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में पदस्थ 2 महिला पटवारियों ने वहां के एसडीएम पर कलक्टर को उनके इशारे पर चलने, नौकरी खाने की धमकी देने, मीटिंग में अपशब्दों का प्रयोग करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाया है। दोनों ने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग व पटवारी संघ के अध्यक्ष से की है। उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपि सीएम को भी भेजी है। एसडीएम के खिलाफ जांच व कार्रवाई नहीं होने पर दोनों ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।
2 महिला पटवारियों बीना भगत व अनुमति पैंकरा ने राज्य महिला आयोग व पटवारी संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र उरमालिया को भेजे गए पत्र में लिखा है कि राजपुर एसडीएम शशि कुमार चौधरी उनपर जबरन दवाब बनाकर गलत प्रतिवेदन बनवाते हैं, साथ ही नागरिकों से अवैध उगाही करने कहते हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति मीटिंग मे अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम हमसे कहते हैं कि तुम लोग शिकायत में बुरी तरह फंस गए हो।
मेरे इशारे पर कलेक्टर साहब चलते हैं, मैं तुम लोगों की नौकरी खा जाऊंगा। मैं जब भी बुलाऊं, दिन में या रात में आना पड़ेगा, नहीं तो तुम लोगों के खिलाफ जांच बैठाकर सेवा-पुस्तिका खराब कर दूंगा।
आत्मदाह की चेतावनी
महिला पटवारियों ने एसडीएम पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो, मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, आयुक्त सरगुजा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर बलरामपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को भी प्रेषित की है। कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह (Self immolation) की चेतावनी दी है।