कोरबा। प्रदेश कर्मचारी व अधिकारी महासंघ के अगुवाई में चल रहे दो सूत्रीय मांग को लेकर कल कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोमवार को भोजनावकाश में ज्ञापन सौंपने के आज सियान सदन में रणनीति तैयार की गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमें 14% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर सोमवार को भोजन अवकाश में माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर कोरबा के माध्यम से ज्ञापन सौंपने की रणनीति तैयार की गई।
अधिकारी व कर्मचारी की मांग के लिए ज्ञापन सौंपने के लिए आज सियान सदन घंटा घर चौक कोरबा में बैठक आयोजित की गई l जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का 14% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के मांगों को लेकर आईटीआई तानसेन चौक से कोरबा के समस्त अधिकारी कर्मचारी भोजन अवकाश पर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने हेतु निर्णय लिया गयाl बैठक में उपस्थित नरेंद्र चंद्रा कार्यवाहक अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन संघ कोरबा, एवं एसके द्विवेदी अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कोरबा, तरुण राठौर जी अध्यक्ष शिक्षक संघ कोरबा, यू आर महिलांगे अध्यक्ष जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कोरबा, एफआर टंडन कोषाध्यक्ष अजाक्स संघ, आरके शर्मा अध्यक्ष पेंशनर संघ कोरबा, राजेंद्र मिश्रा जिला सचिव लिपिक संघ कोरबा, जेपी कोसले प्रांतीय सचिव शिक्षक कांग्रेश कोरबा, एम एल यादव अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस कोरबा, उपेंद्र राठौर अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन करतला, चंद्रिका पांडे अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन कटघोरा, दामोदर तिवारी अध्यक्ष पटवारी संघ कोरबा, देवव्रत शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन कोरबा, एमके मिश्रा सचिव तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, टी आर कुर्रे उपाध्यक्ष तृतीय कर्मचारी संघ ,एम एल द्विवेदी प्रधान पाठक कोरबा एवं अन्य कर्मचारी साथी गण उपस्थित रहेl