The Duniyadari :जांजगीर-चाम्पा। जिले में दो माह पहले हुई 20 लाख रुपये से अधिक की लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता योगेश रात्रे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट के बाद सबूत मिटाने की नीयत से पीड़ित को मैनपाट की गहरी खाई में फेंक दिया था, जहां वह पूरी रात जिंदगी और मौत से जूझता रहा।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित हरीश देवांगन एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर है। वह 9 जनवरी 2026 को सक्ती क्षेत्र से कंपनी का भुगतान संग्रह कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसका पीछा किया और रास्ते में मिर्च पाउडर झोंककर मारपीट की, फिर नकदी से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद उसे जबरन कार में बैठाकर सरगुजा जिले के मैनपाट ले जाया गया और खाई में धक्का देकर आरोपी फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सायबर सेल की मदद से संदिग्ध वाहन की पहचान हुई, जिसके बाद पूरी साजिश का खुलासा हो सका।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकद राशि, घटना में इस्तेमाल वाहन, चाकू, बेसबॉल स्टिक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














