2023 WORLD CUP : ICC ने 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी किया, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा

0
282

नई दिल्ली। 2023 WORLD CUP : ICC ने आज मंगलवार को भारत में होने वाले 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ONE DAY क्रिकेट WORLD CUP मैचों का शेड्यूल जारी किया। यह शेड्यूल ICC ने मुंबई में हुई मीडिया ब्रीफ के दौरान दिया।

2023 के वर्ल्ड कप क्रिकेट में वर्ल्ड की टॉप 10 टीमें ट्रॉफी के लिए अपना भाग्य आजमायेगीं। सनद रहें की पिछले वर्ल्ड कप 2019 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमें पहुंची थी, जिसमे इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर वर्ल्ड कप जीता था। इस वर्ल्ड कप का शुरुवाती मुकाबला भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को गुजरात के 1 लाख दर्शकों की कैपेसिटी वाले नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होना तय हुआ है। 2023  वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवम्बर खेला जाएगा।

2023 वनडे वर्ल्ड कप में घरेलू टीम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा दो और टीमें क्वालिफायर राउंड से जीत कर आएंगी। इस बार पूर्व वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज का जो इस समय क्वालीफाइंग मैचों मैं भाग ले रही है, का इस वर्ल्ड कप में क्वालीफाई या भाग लेना असंभव प्रतीत हो रहा है।प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ से खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइंग होंगी।

यह वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप 46 दिनों तक खेला जाएगा चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।

जिस मैच का इन्तजार भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों को रहता है वो मैच भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंदर मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेलेगी। पर इस वर्ल्ड कप की शुरुवात भारतीय टीम अपने पहला मैच चेन्नई में 8 अक्टूबर को 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर करेगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा 5 बार जीत चुकी है। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज 2-2 बार विजेता हुए हैं। इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार वर्ल्ड कप चैंपियंस रहा है। भारत ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड ट्रॉफी जीती थी।

सेमि फाइनल मुकाबले,15 नवम्बर को मुंबई और दूसरा सेमि फाइनल मुकाबला 16 नवम्बर को कोलकाता मैं खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे।

2023 वर्ल्ड कप में इंडिया के मैच

  1. 08 अक्टूबर14:00 चिदम्बरम, चेन्नई , भारत और ऑस्ट्रेलिया
  2. 11 अक्टूबर 14:00 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, भारत और अफगानिस्तान
  3. 15 अक्टूबर 14:00 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ,भारत और पाकिस्तान
  4. 19 अक्टूबर 14:00 ,महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे,भारत और बांग्लादेश
  5. 22 अक्टूबर 14:00 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, भारत और न्यूज़ीलैंड
  6. 29 अक्टूबर 14:00 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, भारत और इंगलैंड
  7. 02 नवम्बर 14:00 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, भारत और क्वालीफायर 2
  8. 05 नवम्बर 14:00 ईडन गार्डन, कोलकाता भारत और दक्षिण अफ्रीका
  9. 11 नवंबर 14:00 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु भारत और क्वालीफायर 1