21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 13 पर 25 लाख रुपये का इनाम था

21

The Duniyadari: दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबरें सामने आई हैं। दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें से 13 पर 25 लाख रुपये का इनाम था। ये नक्सली अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे और उन्होंने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया।

नारायणपुर में भी बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां डीवीसीएम नेता डॉ. सुकलाल ने अपने 7 साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में सक्रिय थे।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत नकद, आवास और आजीविका की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है और सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हाल ही में 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें 27 महिलाएं थीं और 49 पर कुल 2.27 करोड़ रुपये का इनाम था I