सीजी: छात्रा को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था टीचर, देता था फेल करने की धमकी

0
274

न्यूज डेस्क।छत्तीसगढ़ के (Chhattisgarh ) जिले में एक शिक्षक को एक स्कूली छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molesting) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी शिक्षक से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अफसरों ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि मंगलवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक 42 वर्षीय मोहम्मद नय्यर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंह ने कहा कि शिक्षक कथित तौर पर पिछले दो महीने से एक नाबालिग लड़की को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज रहा था.

‘रिलेशन बनाने का दबाव डाल रहा था शिक्षक’

आरोप है कि शिक्षक छात्रा पर रिलेशन बनाने का दबाव भी बना रहा था. जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. इस बात की जानकारी ​छात्रा ने अपने परिजन को दी. इसके बाद छात्रा अपने परिजन के साथ पुलिस थाने गई और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.