the duniyadari :आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए आप विस्तृत राशिफल पढ़ें. साथ ही हम आपके दिन को बेहतर बनाने के कुछ उपाय भी बताएंगे.
मेष – अज्ञात भय सताएगा. खर्च की अधिकता खासकर दवा में खर्च मन को परेशान करेगी. पार्टनरशिप में प्रॉब्लम के संकेत हैं. बाहरी संबंधों में खराबी के संकेत हैं. बाकी प्रेम, व्यापार व संतान सही चलता रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
वृषभ – यात्रा से बचें. स्वास्थ्य ठीक है लेकिन मानसिक स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है. आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. प्रेम-संतान मध्यम. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. हरी वस्तु पास रखें.
मिथुन – व्यापारिक स्थिति असंतुलित दिख रही है. कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ेगा. उच्चाधिकारियों के गुस्से के शिकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान ठीक ठाक. व्यापार मध्यम. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कर्क – यात्रा का प्रोग्राम अभी स्थगित कर दें. पूजा-पाठ में मन नहीं लगेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेने में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान ठीक है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. वाहन धीरे चलाएं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान ठीक ठाक व व्यापार भी ठीक ठाक. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या – कन्या राशि की स्थिति पति-पत्नी के संबंधों में दरार पैदा कर सकती है. स्वास्थ्य को लेकर और साथ को लेकर मन व्याकुल रहेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति भी खराब दिख रही है. थोड़ा बचकर पार करें. समय प्रतिकूल है. भगवान विष्णु को प्रणाम करें, शुभ होगा.
तुला – शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. परेशान होंगे, लेकिन आपका नुकसान नहीं होगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम-संतान की स्थिति ठीक रहेगी. और व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा. शनिदेव को प्रणाम करते रहें.
वृश्चिक – मन व्याकुल रहेगा. प्रेम में तूतू-मैंमैं या नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. बच्चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा. विद्यार्थी उलझन में पड़े रहेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम दिख रहा है. काली वस्तु का दान करें.
धनु – घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम-संतान की स्थिति ठीक है. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
मकर – व्यापार की स्थिति मध्यम दिख रही है. नाक, कान व गला की परेशानी होगी. अपनों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा. प्रेम-संतान की स्थिति ठीक है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ – धन हानि के संकेत हैं. बहुत बचकर रहिए. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. कुटुंबों से कुछ झगड़ा या तूतू-मैंमैं तकरार हो सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम व मध्यम है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन – आपके अंदर एक हलचल दिख रही है. नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. प्रेम-संतान, व्यापार व स्वास्थ्य खराब दिख रहा है. काली वस्तु का दान करें. भगवान शिव को प्रणाम करें और उनका जलाभिषेक करें तो खराबी में कमी आएगी.