The Duniyadari : कोरबा | 15 जनवरी 2026 नगर पालिक निगम कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत “मोर जमीन–मोरी मकान” बीएलसी घटक के लाभार्थियों को आवास की दिशा में बड़ा कदम मिला। गुरुवार को निगम कार्यालय साकेत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने 291 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं भवन निर्माण अनुमति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, नरेन्द्र देवांगन सहित एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजय गोंड़, धनकुमारी गर्ग, पार्षद अब्दुल रहमान आदि जनप्रतिनिधियों ने भी हितग्राहियों को दस्तावेज सौंपे। महापौर ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए समय-सीमा के भीतर मकान निर्माण पूर्ण करने की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आवास योजना के माध्यम से देश के लाखों-करोड़ों परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से गरीब, कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान ला रही है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 3582 नए हितग्राहियों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इससे पहले भी सैकड़ों लाभार्थियों को आवास स्वीकृति एवं निर्माण अनुमति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।
महापौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के तहत निर्धारित समय में मकान निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे लोगों को समय पर निर्माण के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या अवैध मांग से सावधान रहें। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है या गुमराह करता है, तो तुरंत अपने वार्ड पार्षद या निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।
चार किश्तों में मिलेगी निर्माण सहायता
इस अवसर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत प्रत्येक हितग्राही को आवास निर्माण के लिए कुल ढाई लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि चार चरणों में जारी होगी। इसके अलावा तय अवधि में मकान पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में निगम के वरिष्ठ अधिकारी, योजना से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि, हितग्राही तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।














