न्यूज डेस्क । वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य का राशि गोचर संक्रांति कहलाता है. इस समय सूर्य कर्क राशि में हैं और आने वाले 16 अगस्त 2023 को गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य का गोचर लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा क्योंकि सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं. सूर्य का स्वराशि सिंह में गोचर सभी 12 राशि वाले लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. सूर्य सफलता, सेहत, आत्मसम्मान के दाता हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश करने से वाशि राजयोग बनेगा जो 3 राशि वाले जातकों को बेहद लाभ कराएगा. इन जातकों को करियर में बड़ी उन्नति मिलेगी. कोई मनोकामना पूरी होगी और धन लाभ भी होगा. कह सकते हैं कि सूर्य के एक महीने तक सिंह राशि में रहने के दौरान इन जातकों को बहुत लाभ होगा.
सूर्य गोचर कराएगा इन राशि वालों को लाभ
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर से बना वाशि राजयोग आत्मविश्वास बढ़ाएगा. आपके व्यक्तिव में निखार आएगी. आर्थिक लाभ होगा. आपकी आय बढ़ेगी. परिवारिक जीवन बेहतर होगा. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी. पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ होगा. व्यापार अच्छा चलेगा.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों को वाशि राजयोग बहुत लाभ देगा. इन लोगों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत हो सकती है. नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी. करियर अच्छा चलेगा. आर्थिक उन्नति होगी. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. जीवन में सुख बढ़ेगा. धन आने के नए स्त्रोत बनेंगे.
धनु राशि : सूर्य के राशि परिवर्तन से बना वाशि राजयोग धनु राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. किस्मत का साथ मिलने से सारे काम पूरे होते जाएंगे. एक के बाद एक सफलता मिलने से आप खुशी महसूस करेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. आप यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश से पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा.