3 July Horoscope : इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, सफलता के साथ खुशखबरी, जानिए क्या है आपकी राशि में खास

0
47

Today’s Horoscope : आज 3 जुलाई दिन बुधवार आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए आप विस्तृत राशिफल पढ़ें. साथ ही हम आपके दिन को बेहतर बनाने के कुछ उपाय भी बताएंगे.

मेष राशि

धन की आमद बढ़ेगी. परिवार बढ़ेगा वाणी से आप शब्द साधक बने रहेंगे. जो लोग गायन के क्षेत्र में हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा समय. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.

वृषभ राशि

ओजस्वी-तेजस्वी बने रहेंगे. आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे. जरूरत के हिसाब से वस्तुएं उपलब्ध होंगी. शुभता के केंद्र बने रहेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है. पीली वस्तु का दान करें.

मिथुन राशि

खर्च बहुत होगा, हालांकि यह खर्च शुभ कार्यों पर होगा. खर्च की अधिकता कर्ज की स्थिति ला सकती है. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. पीली वस्तु का दान करें.

कर्क राशि

आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम-संतान का साथ होगा. व्यापार बहुत अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

सिंह राशि

कोर्ट-कचहरी जैसे मामलों से राहत मिलेगी. व्यापारिक स्थिति अत्यंत शुभकारी रहेगी. पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. पिता का साथ होगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा. सफेद वस्तु का दान करें.

कन्या राशि

भाग्य साथ देगा. यात्रा में लाभ होगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. भाग्यवश आपके बहुत सारे काम बनेंगे. प्रेम, संतान, व्यापार सबकुछ बहुत अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.

तुला राशि

चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हो जाएंगी. बचकर पार करें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

वृश्चिक राशि

शादी तय हो सकती है. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत सुदृढ़ दिख रही है. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

धनु राशि

शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे. अरोगयता होगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

मकर राशि

विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय. जो लोग एक्टिंग के क्षेत्र में हैं, गायन के क्षेत्र में हैं उन लोगों के लिए बहुत अच्छा समय. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा है. प्रेम में नयापन आएगा. बच्चों की सेहत में सुधार होगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ राशि

भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी होगी. घर में कुछ उत्सव होगा. स्वास्थ्य में सुधार. प्रेम संतान का साथ. व्यापार बहुत अच्छा. हरी वस्तु पास रखें.

मीन राशि

व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. अपनों का साथ होगा. प्रेम संतान का साथ होगा. स्वास्थ्य में ध्यान दें, बाकी सब कुछ बहुत अच्छा है. काली वस्तु का दान करना शुभ होगा.